नई दिल्ली: बैंकिंग उद्योग के लोगों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य वरिष्ठ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा बताया गया दूसरा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज वास्तव में जरुरी है. प्रोत्साहन पैकेज जीडीपी के कम से कम एक प्रतिशत के बराबर होना चाहिए.
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्योहारी सीजन से पहले खपत को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की. इन योजनाओं में एलटीसी के बजाय नकद वाउचर और सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रीपेड क्रेडिट कार्ड शामिल थे ताकि वे त्योहारी सीजन के दौरान पैसा खर्च कर सकें, जिससे मांग को बढ़ाने में मदद मिले.
ये भी पढ़ें-मोदी ने कहा, विश्व की ऊर्जा मांग को भारत गति देगा; जवाबदेह कीमत व्यवस्था का आह्वान
निजी क्षेत्र के शीर्ष बैंकर ने कहा, "हम वैसे भी उम्मीद कर रहे थे कि त्योहारी सीजन के आसपास एक प्रोत्साहन पैकेज आएगा लेकिन अभी तक जो कुछ हुआ है वह शायद पर्याप्त नहीं है."
बैंकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, "अभी तक केवल 50-60 हजार करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा की गई है और वह भी प्रत्यक्ष प्रोत्साहन की तरह नहीं है. यह सरकारी कर्मचारियों के खर्च पर निर्भर करता है, वे पैसा खर्च करते हैं."
एक और प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए बैंकर ने ईटीवी भारत को बताया कि जीडीपी का कम से कम एक प्रतिशत प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है.
बैंकर ने कहा, "मुझे लगता है कि निश्चित रूप से एक और प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता है, हमने वित्त मंत्री से भी सुना है कि वे एक और प्रोत्साहन की घोषणा कर सकते हैं."