दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा - नीलाम

बैंक इन सभी गैर निष्पादित अस्तियों को 100 फीसदी नकदी आधार पर बेचना चाहता है, लेकिन वास्तविक वसूली खरीददारों से प्राप्त बोली और इसके आरक्षित मूल्य पर निर्भर है.

एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

By

Published : Apr 9, 2019, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने 423.67 करोड़ रुपये की एनपीए या फंसे कर्ज की बकाया वसूली के लिए उसे नीलाम करेगा.

बैंक ने कहा कि कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपये और एसएनएस स्टार्च का 58.87 करोड़ रुपये-एसबीआई का बकाया है. इन संपत्तियों के लिए बोली 25 अप्रैल से शुरू होगी. देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई एनपीए वसूली को लेकर सक्रिय है.

ये भी पढे़ं-भाजपा-कांग्रेस के घोषणापत्र से कितने खुश हैं व्यापारी, जानें कैट के महामंत्री की राय

बैंक इन सभी गैर निष्पादित अस्तियों को 100 फीसदी नकदी आधार पर बेचना चाहता है, लेकिन वास्तविक वसूली खरीददारों से प्राप्त बोली और इसके आरक्षित मूल्य पर निर्भर है.

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 3.95 फीसदी था, जो पिछली तिमाही में 4.84 फीसदी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details