मुंबई: देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सभी अवधि की लेनदारी पर प्रभावी फंडिंग दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत में 5 आधार अंकों की कटौती की है, जो कि 10 नवंबर से प्रभावी होगी. इसके साथ ही जमा मूल्य में 15 से 75 आधार अंकों की भारी कटौती की है
यह इस वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा ऋण दरों में लगातार सातवीं कटौती है.
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कमी के साथ, एक साल की एमसीएलआर, जिसके अधिकांश ऋण मूल्य जुड़े हुए हैं, घटकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगी.