दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने फिर शुरू की आधार आधारित ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 'त्वरित बचत खाते' की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक पूर्णतया कागज रहित अनुभव मिलेगा. इस बचत खाते के लिए ग्राहक को सिर्फ पैन संख्या और आधार संख्या उपलब्ध करानी होगी.

एसबीआई ने फिर शुरू की आधार आधारित ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा
एसबीआई ने फिर शुरू की आधार आधारित ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा

By

Published : Jun 12, 2020, 4:42 PM IST

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को अपनी आधार से ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा फिर शुरू कर दी. इस सुविधा का उपयोग बैंक के योनो मंच के माध्यम से डिजिटल बचत खाता खोलने में किया जा सकता है.

योनो (यू ओनली नीड वन) बैंक की बैकिंग एवं जीवनशैली से जुड़ी सेवाओं की एकीकृत सेवा है.

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 'त्वरित बचत खाते' की इस पेशकश के तहत ग्राहक को एक पूर्णतया कागज रहित अनुभव मिलेगा. इस बचत खाते के लिए ग्राहक को सिर्फ पैन संख्या और आधार संख्या उपलब्ध करानी होगी.

बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि इस खाते में ग्राहक को बचत खाते के सभी फीचर मिलेंगे. इसके लिए उन्हें बैंक शाखा जाने की भी जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:लोन मोरेटोरियम: सुप्रीम कोर्ट का आरबीआई को निर्देश, वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर तीन दिन में लें निर्णय

योनो के माध्यम से त्वरित बचत खाता खोलने वाले सभी खाताधारकों को बैंक उनके नाम वाला रुपे एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details