दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की - SBI MCLR

एसबीआई ने सोमवार को कहा कि यह कटौती सभी एक साल के उत्पादों के लिए होगी. कटौती मंगलवार से लागू होगी. चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है.

एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की
एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की

By

Published : Dec 9, 2019, 12:55 PM IST

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.

एसबीआई ने सोमवार को कहा कि यह कटौती सभी एक साल के उत्पादों के लिए होगी. कटौती मंगलवार से लागू होगी.

चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है.

ये भी पढ़ें-विशेष लेख: लोन नहीं चुकाने की वजह से मुद्रा स्कीम से बैंकों की चिताएं बढ़ीं

एसबीआई ने बयान में कहा, "कोष की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को देने के लिए हमें एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है."

अब नयी एक साल की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 7.90 प्रतिशत होगी. अभी यह आठ प्रतिशत है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को 5.15 प्रतिशत पर कायम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details