दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रुपये में चौथे दिन तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत - बृहस्पतिवार को तेजी जारी रही

डालर के मुकाबले रुपये में बृहस्पतिवार को तेजी जारी रही. वहीं अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 74.17 प्रति डालर पर बंद हुआ.

रुपये में चौथे दिन तेजी जारी
रुपये में चौथे दिन तेजी जारी

By

Published : Aug 5, 2021, 6:51 PM IST

मुंबई : डालर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को भी तेजी जारी रही. अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 74.17 (अस्थायी) प्रति डालर पर बंद हुआ.

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को बाजार के आगे के संकेतों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को होने वाले नीतिगत फैसलों का इंतजार है, जिससे कारोबारी गतिविधियों में नरमी दिखी.

ये भी पढ़ें - बाजार नई ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.15 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.28 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया. अंत में यह पिछले सत्र के बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 74.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 92.22 रह गया. वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.07 अंक बढ़कर 54,492.84 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर का भाव 0.74 फीसदी बढ़कर 70.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details