मुंबई : प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच बुधवा को रुपया की विनियम दर डालर के मुकाब ले नौ पैसे की हानि के साथ 74.32 (अस्थायी) पर बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत पिछले सत्र के बंद के स्तर 74.23 रुपये प्रति डालर पर हुई. कारोबार के दौरान इसमें 74.23 से 74.45 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार चढ़ाव आने के बाद अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 74.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 92.09 हो गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 66.95 अंक की गिरावट के साथ 52,482.71 अंक पर बंद हुआ.