नई दिल्ली़: कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अबतक देश के 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को कुल 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिल चुकी है. यह जानकारी सोमवार को वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई.
मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण के तहत अनाज मुहैया करवाया जा चुका है. इसके अलावा, उज्जवला योजना के तहत 97.8 लाख गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाए गए हैं. वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के 2.1 लाख सदस्यों को ईपीएफओ खाते से गैर-वापसी योग्य निकासी का लाभ मिल चुका है, जिसकी राशि 510 करोड़ रुपये है.
वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अप्रैल में पहली किस्त के तौर पर योजना के 7.47 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 14,946 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. वहीं, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 19.86 करोड़ महिला खाताधारकों के खातों में 9,930 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं.