दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर हुई 5.52 फीसदी - राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बढ़कर 5.52 फीसदी हो गई.

खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर हुई 5.52 फीसदी
खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर हुई 5.52 फीसदी

By

Published : Apr 12, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 6:56 PM IST

नई दिल्ली :खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति की दर मार्च में बढ़कर 5.52 प्रतिशत पर पहुंच गई. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इससे पिछले माह फरवरी में 5.03 प्रतिशत पर थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.94 प्रतिशत पर पहुंच गई. इससे पिछले महीने यह 3.87 प्रतिशत थी.

इसी तरह ईंधन और प्रकाश श्रेणी की मुद्रास्फीति 4.50 प्रतिशत रही, जो फरवरी में 3.53 प्रतिशत पर थी.

इससे पहले इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी-मार्च 2020-21 की तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था. केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में यह 5.2 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी.

ये भी पढ़ें :फरवरी में औद्योगिक उत्पादन 3.6 फीसदी गिरा

जून से नवंबर, 2020 तक खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के लक्ष्य के ऊपरी स्तर छह प्रतिशत से अधिक रही थी. दिसंबर, 2020 में इसमें गिरावट आई थी. उसके बाद जनवरी, 2021 में यह और घटकर 4.1 प्रतिशत पर आ गई थी. हालांकि, फरवरी में आधार प्रभाव की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत हो गई.

रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा निर्धारित करते समय खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है. रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे के दायरे के साथ) पर रखने का लक्ष्य मिला हुआ है.

मुद्रास्फीतिक चिंताओं के बीच केंद्रीय बैंक ने पिछली मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया.

Last Updated : Apr 12, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details