दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 7.35 प्रतिशत पर, रिजर्व बैंक के 'संतोषजनक' स्तर को लांघा

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2018 में 2.11 प्रतिशत और नवंबर, 2019 में 5.54 प्रतिशत थी.

By

Published : Jan 13, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:45 PM IST

Retail inflation jumps to 7.35 pc in Dec, crosses RBI's comfort level
दिसबंर में खुदरा मंहगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी

नई दिल्ली: सब्जियों के दाम चढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर 2019 में जोरदार तेजी के साथ 7.35 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. यह इसका पांच साल से अधिक सबसे ऊंचा स्तर है और भारतीय रिजर्व बैंक की दृष्टि से सामान्य स्तर को लांघ चकी है. इससे पहले यह जुलाई, 2014 के 7.39 प्रतिशत से नीचे चल रही थी.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह में सब्जियों की कीमतें पिछले साल से औसतन 60.5 प्रतिशत ऊपर चल रही थीं. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2018 में 2.11 प्रतिशत और नवंबर, 2019 में 5.54 प्रतिशत थी.

देखिए आंकड़ें

एमएसओ के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर 14.12 प्रतिशत पर पहुंच गई. दिसंबर, 2018 में यह शून्य से 2.65 प्रतिशत नीचे थी. नवंबर, 2019 में यह 10.01 प्रतिशत पर थी.

ये भी पढ़ें:नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि की याचिका वापस ले ली

दालों और उससे जुड़े उत्पादों की मुद्रास्फीति दिसंबर माह में 15.44 प्रतिशत रही जबकि मांस और मछली की मुद्रास्फीति करीब दस प्रतिशत रही. केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया है.

अब यह केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से कहीं अधिक हो गई है. रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक छह फरवरी को होनी है. दिसंबर की बैठक में केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति की चिंताओं को हवाला देते हुए नीतिगत दर को पूर्वस्तर पर बरकरार रखा था.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details