नई दिल्ली:सब्जी, मांस, मछली और अंडे जैसे खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में बढ़कर 2.92 प्रतिशत हो गयी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने 2.86 प्रतिशत तथा एक साल पहले अप्रैल 2018 में 4.58 प्रतिशत पर थी.
अप्रैल में कीमत वृद्धि की दर अक्टूबर 2018 के बाद सर्वाधिक है. उस समय यह 3.38 प्रतिशत थी. आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों की श्रेणी में महंगाई दर अप्रैल में 1.1 प्रतिशत पर पहुंच गई जो मार्च में 0.3 प्रतिशत थी. सब्जियों की कीमतों में 2.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि मार्च में इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी.
ये भी पढ़ें-ट्रंप का व्यापार युद्ध हारना और उनकी सोच
हालांकि फलों के दाम में अप्रैल में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी. ईंधन और बिजली की श्रेणी में महंगाई दर 2.56 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने में 2.42 प्रतिशत थी.
रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करता है. आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की मौद्रिक