दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस बनी देश में सबसे ज्यादा जीएसटी और टैक्स देने वाली कंपनी

अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जीएसटी और आयकर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

रिलायंस बनी देश में सबसे ज्यादा जीएसटी और टैक्स देने वाली कंपनी

By

Published : Aug 12, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:04 PM IST

मुबंई: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की सालाना आम बैठक एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) मुंबई में हो रही है. इस दौरान मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए और आने वाले प्लान के बारे में जानकारी दी. अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जीएसटी और आयकर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ जीएसटी ही नहीं बल्कि आयकर के मामले में भी सबसे आगे है. उन्होंने बताया कि रिलायंस ने पिछले साल ने कुल 12,191 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था. वहीं, रिलायंस ने पिछले साल 67,230 करोड़ रुपये जीएसटी के रुप में भरें हैं. वहीं कंपनी ने प्राइवेट सेक्टर में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी के रुप में 26,397 करोड़ रुपये भरें हैं.

ये भी पढ़ें-बीपी 7,000 करोड़ रुपये में खरीदेगा रिलायंस के ईंधन खुदरा कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें कि इस बैठक के दौरान कई अन्य नई योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा रिलायंस को सबसे बड़ा निवेश भी मिला है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details