दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेपो दर में कटौती मजबूत आर्थिक वृद्धि की महत्वाकांक्षा के अनुरूप: नीति आयोग - शक्तिकांत दास

कुमार ने यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाये हैं. आर्थिक वृद्धि की दर इस साल 6.50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि यह उम्मीद से कम है.

रेपो दर में कटौती मजबूत आर्थिक वृद्धि की महत्वाकांक्षा के अनुरूप: नीति आयोग

By

Published : Oct 4, 2019, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक का रेपो दर में लगातार पांचवीं कटौती का शुक्रवार का निर्णय आर्थिक वृद्धि दर तेज कर उसे आठ प्रतिशत पर पहुंचाने की वृद्धि भारत की वृहद महत्वाकांक्षा के अनुरूप है.

रेपो दर में कटौती मजबूत आर्थिक वृद्धि की महत्वाकांक्षा के अनुरूप: नीति आयोग

कुमार ने यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाये हैं. आर्थिक वृद्धि की दर इस साल 6.50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि यह उम्मीद से कम है.

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में उठाये गये कदमों तथा रिजर्व बैंक द्वारा आज की गयी कटौती पर गौर करें तो आप पायेंगे कि ये सारे कदम आर्थिक वृद्धि की गति को मजबूती देने के लिये हैं. हम चाहते हैं कि इस साल वृद्धि दर 6.50 प्रतिशत रहे जो उम्मीद से कम ही है. हम चाहते हैं कि देर-सवेर यह आठ प्रतिशत पर पहुंचे."

ये भी पढ़ें:दास ने कहा कि सरकार की तरफ से अंतरिम लाभांश मांगे जाने की जानकारी नहीं

कुमार ने कहा कि भारत को आर्थिक वृद्धि दर को ऊपर उठाने और उसे वहां बनाये रखने में सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा, "हमारा वृद्धि का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है."

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में कारोबार का माहौल बेहतर बनाने तथा निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

भारत में बुनियादी संरचना तैयार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हम अभी एक ही काम करना चाहते हैं और वह अधिक दीर्घकालिक निवेश आकर्षित करना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details