नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक का रेपो दर में लगातार पांचवीं कटौती का शुक्रवार का निर्णय आर्थिक वृद्धि दर तेज कर उसे आठ प्रतिशत पर पहुंचाने की वृद्धि भारत की वृहद महत्वाकांक्षा के अनुरूप है.
कुमार ने यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाये हैं. आर्थिक वृद्धि की दर इस साल 6.50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि यह उम्मीद से कम है.
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में उठाये गये कदमों तथा रिजर्व बैंक द्वारा आज की गयी कटौती पर गौर करें तो आप पायेंगे कि ये सारे कदम आर्थिक वृद्धि की गति को मजबूती देने के लिये हैं. हम चाहते हैं कि इस साल वृद्धि दर 6.50 प्रतिशत रहे जो उम्मीद से कम ही है. हम चाहते हैं कि देर-सवेर यह आठ प्रतिशत पर पहुंचे."