मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक बुधवार से शुरू हो रही है और बैठक में लिए जाने वाले फैसले की घोषणा 9 अक्टूबर को होगी. सरकार द्वारा समिति में तीन बाहरी सदस्यों की रिक्तियों की पूर्ति करने के बाद केंद्रीय बैक ने मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक की घोषणा की.
आरबीआई ने एक बयान में कहा, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर के दौरान होगी.
सरकार ने सोमवार को आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को समिति के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया है.