मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि पंजीकृत एनबीएफसी (म्यूचुअल फंड को छोड़कर) कंपनियां की ओर से कृषि, सूक्ष्म एवं छोटे उद्यम और आवास क्षेत्र को निर्धारित दायरे में दिए गए कर्ज को प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज के रूप में माना जाएगा.
आरबीआई ने प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज नियमों में किया बदलाव - प्राथमिक क्षेत्र
रिजर्व बैंक ने कहा कि इन क्षेत्रों के उधारदाताओं को कर्ज देने में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. संशोधित नियमों के मुताबिक, एनबीएफसी कंपनियां की कृषि क्षेत्र के लिए सीमा 10 लाख रुपये प्रति कर्जदार होगी.
रिजर्व बैंक ने कहा कि इन क्षेत्रों के उधारदाताओं को कर्ज देने में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. संशोधित नियमों के मुताबिक, एनबीएफसी कंपनियां की कृषि क्षेत्र के लिए सीमा 10 लाख रुपये प्रति कर्जदार होगी.
सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के मामले में यह सीमा 20 लाख रुपये होगी. आवास क्षेत्र के लिए सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये किया गया है. इस कर्ज को प्राथमिकता वाला कर्ज माना जाएगा.
ये भी पढ़ें:जुलाई में 3.15 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर, देखें आंकड़े