रिजर्व बैंक ने पी2पी ऋणदाताओं के लिए सकल ऋण की सीमा बढ़ाकर 50 लाख रुपये की - RBI to facilitate setting up of self-regulatory body
रिजर्व बैंक ने समान समूहों यानी पी2पी ऋण मंच कारोबार का विस्तार करने के लिए कदम उठाया है. केंद्रीय बैंक ने ऐसे ऋणदाताओं के बीच ऋण की कुल सीमा को पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने समान समूहों यानी पी2पी ऋण मंच कारोबार का विस्तार करने के लिए कदम उठाया है. केंद्रीय बैंक ने ऐसे ऋणदाताओं के बीच ऋण की कुल सीमा को पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है.
अभी सभी पी2पी मंचों पर ऋण लेने वालों और ऋणदाताओं के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये है. इसके अलावा सभी एनबीएफसी पी2पी मंचों पर एक ऋणदाता से एक कर्ज लेने वाले को 50,000 रुपये तक ही दे सकता है.
ये भी पढ़ें-आरबीआई ने जीडीपी अनुमान घटाकर 5 फीसदी किया
रिजर्व बैंक ने विकास और नियामकीय नीतियों पर परिपत्र में कहा कि सभी ऋणदाता मंचों की ऋण की सीमा की समीक्षा के बाद पी2पी मंचों पर कुल ऋण की सीमा को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला किया गया है.