दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंकों, एनबीएफसी पर नजर रखने विशेष काडर बनाएगा आरबीआई - एनबीएफसी

बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक हालात, वैश्विक एवं घरेलू चुनौतियों तथा रिजर्व बैंक के विभिन्न क्षेत्र के कारोबार की समीक्षा की.

बैंकों, एनबीएफसी पर नजर रखने विशेष काडर बनाएगा आरबीआई

By

Published : May 21, 2019, 11:48 PM IST

चेन्नई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वाणिज्यिक बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर निगरानी चुस्त करने के लिए एक विशेषीकृत निगरानी एवं नियामकीय कॉडर बनाने का निर्णय लिया है.

यह निर्णय आरबीआई के बोर्ड की मंगलवार को चेन्नई में हुई बैठक में लिया गया.

बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक हालात, वैश्विक एवं घरेलू चुनौतियों तथा रिजर्व बैंक के विभिन्न क्षेत्र के कारोबार की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें:गवर्नर दास के हस्ताक्षर वाला 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक

बैंक ने एक बयान में कहा है, "बोर्ड ने बढ़ती विविधता, जटिलता और भारतीय वित्तीय क्षेत्र के अंदर बढ़ते अंतरसंबंधों के संदर्भ में आरबीआई में निगरानी के मौजूदा ढाचे की भी समीक्षा की."

ABOUT THE AUTHOR

...view details