मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा. दो चरणों में 20,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी.
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी. दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की जाएगी.
केंद्रीय बैंक ने कहा, "मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है. यह 10,000-10,000 करोड़ रुपये के दो चरणों में होगा."
ये भी पढ़ें-जीएसटी आधार पंजीकरण: चरण-दर-चरण जानिए कैसे तीन दिनों में पाएं जीएसटी नंबर
रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपये की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा. वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा.
पहली नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियों की परिपक्वता के लिए चार तिथियां होंगी. नवंबर 2024, फरवरी 2027, मई 2030 और अगस्त 2032 जिसमें क्रमशः 6.18%, 8.24%, 5.79% और 7.95% की ब्याज दरें हैं.
आरबीआई ने इन चार प्रतिभूतियों के सुरक्षा-वार मूल्य को साझा नहीं किया है जो गुरुवार के खुले बाजार संचालन का हिस्सा बनेंगे.