दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंकों में घोटालों की जांच करने के लिए आरबीआई को सशक्त बनाएंगे: वित्त मंत्री

पीएमसी बैंक घोटाले पर सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है कि संस्था के भीतर ऐसे कदम उठाए जाएं जो पर्यवेक्षी और नियामक भूमिकाओं को मजबूत करें.

बैंकों में घोटालों की जांच करने के लिए आरबीआई को सशक्त बनाएंगे: वित्त मंत्री

By

Published : Nov 23, 2019, 7:59 PM IST

चेन्नई: सरकार बैंक खाताधारकों को लाभान्वित करने के लिए बैंकिंग क्षेत्र में अधिक नियामक तंत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पीएमसी बैंक और आईएल एंड एफएस मुद्दों के संदर्भ में कहा.

पीएमसी बैंक घोटाले पर सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है कि संस्था के भीतर ऐसे कदम उठाए जाएं जो पर्यवेक्षी और नियामक भूमिकाओं को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक, आंध्र बैंक के विलय को मंजूरी दी

सीतारमण ने कहा कि आरबीआई को थोड़ा और सशक्त बनाया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि संस्थानों को स्वतंत्रता लेने की अनुमति देने वाले नियमों को सभी को सही किया जा रहा था ताकि नियामक बेहतर प्रदर्शन कर सकें और बैंक खाताधारकों को यह पता चल सके कि क्या हो रहा है.

एनपीए पर उन्होंने कहा कि वे 2007-08 और 2013 के बीच कई गुना हो गए हैं और बैंकों के लिए बोझ बन गए हैं.

सीतारमण ने कहा कि वह क्रेडिट एजेंसियों में से कुछ से मिली हैं ताकि यह समझा जा सके कि अर्थव्यवस्था में क्या हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details