आरबीआई 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा - Reserve Bank of India
विशेषज्ञों का मानना है कि बिमल जालान समिति की सिफारिश के तहत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के आरबीआई के हालिया फैसले के कारण यह कदम उठाया गया है.
![आरबीआई 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4874130-thumbnail-3x2-pic.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस कारोबारी वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान अब तक 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है जबकि केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी 5.1 अरब डॉलर की है.
पिछले साल आरबीआई द्वारा कुल दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री की गई थी जिसके मुकाबले चालू बैंकिंग वर्ष में सोने की बिक्री रफ्तार तेज हो गई है.
विशेषज्ञों का मानना है कि बिमल जालान समिति की सिफारिश के तहत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के आरबीआई के हालिया फैसले के कारण यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 अंकों की उछाल के साथ 63वें स्थान पर पहुंचा भारत
देश के विदेशी पूंजी भंडार में शुक्रवार को सोने का मूल्य 26.8 अरब डॉलर था.
विश्लेषक बताते हैं कि केंद्रीय बैंक ने रिपोर्ट पर अमल करने के बाद सक्रियतापूर्वक ट्रेडिंग शुरू कर दी है.
हालिया आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के आखिर में आरबीआई के पास सोने के कुल परिमाण 198.7 लाख ट्राय औंस था.