दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए अभी रिवर्स रेपो दर को यथावत रखे रिजर्व बैंक : रिपोर्ट

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक से पहले एसबीआई के अर्थशास्त्रियों (SBI Economists) ने रिजर्व बैंक से रिवर्स रेपो दर में बढ़ोतरी से बचने को कहा है.

reserve bank file photo
रिजर्व बैंक फाइल फोटो

By

Published : Dec 5, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:02 PM IST

मुंबई : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए अभी रिजर्व बैंक को रिवर्स रेपो दर को यथावत रखा चाहिए. एसबीआई के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि केंद्रीय बैंक को फिलहाल तरलता की स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम नहीं उठाने चाहिए और अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए और समय देना चाहिए.

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि रिवर्स रेपो दर को यथावत रखने से मौजूदा आर्थिक पुनरुद्धार को और मजबूत करने के लिए अधिक समय मिलेगा. एसबीआई रिसर्च ने एक नोट में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक अभी तक अन्य उपायों के माध्यम से अतिरिक्त तरलता को कम करने की कोशिश कर रहा है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) की अगुआई वाली एमपीसी की 6-8 दिसंबर को बैठक होने वाली है जिसमें मौद्रिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसमें लिए जाने वाले फैसलों की जानकारी आठ दिसंबर को दी जाएगी. केंद्रीय बैंक ने गत अक्टूबर में नीतिगत दरों को यथावत रखा था.

एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक एमपीसी की बैठक में रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का फैसला होने की चर्चा अभी अपरिपक्व है. इसके अलावा रिवर्स रेपो दर बढ़ाने जैसा गैर-परंपरागत कदम केंद्रीय बैंक सिर्फ एमपीसी में ही नहीं लेना चाहेगा.

कोटक इकनॉमिक रिसर्च की एक रिपोर्ट (A report by Kotak Economic Research) कहती है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर फैली अनिश्चितता के बीच रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में बदलाव का फैसला करने से पहले शायद स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार करेगा. हालांकि इसने फरवरी में होने वाली अगली मौद्रिक समीक्षा में रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का अपना अनुमान बरकरार रखा है.

संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक (property advisory firm anarock) ने भी कहा है कि आरबीआई रिवर्स रेपो दर में वृद्धि का फैसला मौजूदा हालात में शायद न करे. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि ऐसी स्थिति में घर खरीदारों को सस्ती दरों पर आवास ऋण मिलना कुछ और समय तक जारी रहेगा.

अगर रिजर्व बैंक बुधवार को नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखता है तो यह लगातार नौंवां मौका होगा जब दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार दरों में बदलाव 22 मई, 2020 को किया था.

केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत पर बनी रहे जिसमें दो प्रतिशत उतार-चढ़ाव की गुंजाइश है.

यह भी पढ़ें- भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे : अभिजीत बनर्जी

नोट में इसके अलावा कहा गया कि रिवर्स रेपो के माध्यम का उपयोग केवल मौद्रिक नीति की घोषणा तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. एसबीआई समूह की मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष (Chief Economic Advisor Soumya Kanti Ghosh) ने नोट में कहा कि स्थिति में अभी भी सुधार हो रहा है और आठ दिसंबर को अगली नीतिगत घोषणा में रिवर्स रेपो दरों को यथावत रखा जाना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 5, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details