दिसंबर तिमाही में आरबीआई ब्याज में और कर सकता है 0.25% की कटौती: गोल्डमैन सैक्स - RBI Interest
वैश्विक वित्तीय कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, "हम 2019 की चौथी तिमाही में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती की संभावना देख रहे हैं."
मुंबई: आर्थिक वृद्धि को लेकर आसन्न चिंताओं के मद्देनजर रिजर्व बैंक दिसंबर तिमाही में एक बार फिर नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है.
वैश्विक वित्तीय कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, "हम 2019 की चौथी तिमाही में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती की संभावना देख रहे हैं."
ये भी पढ़ें-महिंद्रा की तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना
रिजर्व बैंक ने इस सप्ताह रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की. यह नीतिगत दर में लगातार चौथी कटौती है. अभी यह दर नौ साल के निचले स्तर 5.40 प्रतिशत पर है.
रिपोर्ट में कहा गया कि मुद्रास्फीति के इस साल के अंत तक चार प्रतिशत के लक्ष्य के पार हो जाने का अनुमान है. ऐसे में इस साल की दिसंबर तिमाही के बाद रेपो दर में और कटौती देखने को नहीं मिल सकती है.