दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI जल्द करेगा जारी 20 रुपए के नए नोट, जानिए कैसा होगा नया नोट - RBI Governor Shanti Kanta Das

बीस रुपये के नए नोट पर देश की सांस्कृतिक विरासत कर झलक मिलेगी. नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र अंकित होगा. नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी.

RBI जल्द करेगा जारी 20 रुपए के नए नोट, जानिए कैसा होगा नया नोट

By

Published : Apr 27, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 1:15 PM IST

मुंबई: नोटबंदी के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने लगभग सभी नोट के फीचर में बदलवा किए हैं. इसी कड़ी में आरबीआई 20 रुपए के नोट को भी बदलने जा रहा है. ये नोट भी महात्मा गांधी की नई सीरिज के ही होंगे. इस नोट पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने नए नोट की खासियत भी बताई है.

बीस रुपये के नए नोट पर देश की सांस्कृतिक विरासत कर झलक मिलेगी. नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र अंकित होगा. नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी. यह नोट हल्के पीले रंग के होंगे.

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया का सर्वर फेल होने से संचालन प्रभावित, सेवा बहाल

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार 26 अप्रैल को नए नोट की अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.

सामने की तरफ से नोट

सामने की तरफ से नोट
  • सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा.
  • देवनागरी में २० लिखा होगा.
  • बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
  • छोटे अक्षरों में RBI, भारत, INDIA और 20 लिखा होगा.
  • शिलालेख पर भारत और आरबीआई के साथ विमुद्रीकृत सुरक्षा धागा होगा.
  • गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
  • दाईं ओर अशोक स्तंभ होगा.
  • महात्मा गांधी चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (20) का वॉटरमार्क होगा.
  • संख्या पैनल के साथ संख्याएं ऊपर से बायीं ओर और बायीं ओर दायीं ओर नीचे की ओर बढ़ती हुई लिखी रहेंगी.



पीछे की तरफ से नोट

पीछे की तरफ से नोट
  • बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष होगा
  • स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
  • भाषा पैनल
  • एलोरा के गुफाओं का चित्र
  • देवनागरी में २० लिखा होगा
Last Updated : Apr 27, 2019, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details