मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्यों को मौद्रिक और नियामकीय उपायों के प्रभाव के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अनेक उपाय किए है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद जारी बयान में रिजर्व बैंक ने कहा कि अन्य बातों के अलावा केंद्रीय बोर्ड ने मौजूदा वृहद आर्थिक स्थिति और कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की.
बयान में कहा गया है कि शुरुआत में गवर्नर और डिप्टी गवर्नरों ने बोर्ड को सकल वृहद आर्थिक स्थिति ... घरेलू और वैश्विक दोनों की जानकारी दी.
बोर्ड को वित्तीय क्षेत्र की स्थिति, विभिन्न मौद्रिक उपायों के प्रभाव, कोविड-19 के मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा किए गए नियामकीय और अन्य उपायों के बारे में बताया गया. बोर्ड की बैठक में मौजूदा आर्थिक स्थिति और महामारी की वजह से पैदा हो रही चुनौतियों पर भी चर्चा हुई.