नई दिल्ली :भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल (Chief General Manager Yogesh K Dayal) को आरबीएल बैंक (RBL Bank) के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि RBI ने यह कदम RBL Bank के कामकाज पर नजर बनाए रखने के लिए किया है. योगेश दयाल 24 दिसम्बर को नियुक्त किये गए हैं जो कि 23 दिसम्बर 2023 तक के लिए है. योगेश दयाल अब तक रिजर्व बैंक में कम्युनिकेशनंस विभाग के प्रभारी थे.
इधर, RBL Bank के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विश्ववीर आहूजा (Vishwaveer Ahuja) ने अपना पद छोड़ दिया है. उनकी जगह बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ के पद की जिम्मेदारी सौंपी है.