दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBL Bank के बोर्ड में शामिल हुए RBI के सीजीएम, बैंक के एमडी व सीईओ ने छोड़ा पद - Vishwaveer Ahuja

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल (Chief General Manager Yogesh K Dayal) को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. वहीं, यह खबर सामने आई है कि बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्ववीर आहूजा (Vishwaveer Ahuja) ने अपना पद छोड़ दिया है.

भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक

By

Published : Dec 26, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल (Chief General Manager Yogesh K Dayal) को आरबीएल बैंक (RBL Bank) के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि RBI ने यह कदम RBL Bank के कामकाज पर नजर बनाए रखने के लिए किया है. योगेश दयाल 24 दिसम्बर को नियुक्त किये गए हैं जो कि 23 दिसम्बर 2023 तक के लिए है. योगेश दयाल अब तक रिजर्व बैंक में कम्युनिकेशनंस विभाग के प्रभारी थे.

इधर, RBL Bank के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विश्ववीर आहूजा (Vishwaveer Ahuja) ने अपना पद छोड़ दिया है. उनकी जगह बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ के पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

RBL Bank ने कहा कि बैंक योगेश दयाल का बोर्ड में स्वागत करता है. बैंक को उनके व्यापक अनुभव का निश्चित रूप से लाभ होगा.

वहीं, उन्होंने यह भी शेयर बाजार (Share Market) को बताया कि बैंक के बोर्ड ने विश्ववीर आहूजा के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने वर्तमान एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजीव अहूजा (Executive Director Rajeev Ahuja) को तत्काल प्रभाव से MD & CEO नियुक्त किया है. बोर्ड के इस फैसले को फिलहाल रेग्युलेटरी मंजूरी का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details