दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की - RBI announces more measures to deal with economic fallout of Covid-19

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में निर्यातकों द्वारा वस्तुओं तथा सॉफ्टवेयर निर्यात की पूरी राशि को निर्यात की तारीख से नौ महीने के भीतर देश में लाना होता है.

आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की
आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की

By

Published : Apr 1, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर ने निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की, जिसमें निर्यात आय की प्राप्ति और स्वदेश भेजने की अवधि में बढ़ोतरी शामिल है.

इसके साथ ही आरबीआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आय-व्यय के नकदी प्रवाह में अंतर की सीमा में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में निर्यातकों द्वारा वस्तुओं तथा सॉफ्टवेयर निर्यात की पूरी राशि को निर्यात की तारीख से नौ महीने के भीतर देश में लाना होता है.

ये भी पढ़ें-प्राकृतिक गैस के दाम में 26 प्रतिशत की बड़ी कटौती, ओएनजीसी के राजस्व में आ सकती है कमी

बैंक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आई दिक्कतों के चलते 31 जुलाई 2020 तक किए गए निर्यात से होने वाली आय को देश में वापस लाने की अवधि को निर्यात की तारीख से 15 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details