दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका: दास - क्रेडिट रेटिंग एजेंसी

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है.

वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका: दास

By

Published : Mar 8, 2019, 10:46 PM IST

मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां वित्तीय क्षेत्र की दक्षता तथा स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. दास ने शुक्रवार को क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है.

दास ने ट्वीट किया, "क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता और दक्षता में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. संबंधित पक्षों से परामर्श के तहत कल इन एजेंसियों के प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक की."



ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय ने उद्योग से जीएसटी रिटर्न फार्म भरते समय सतर्क रहने को कहा

कर्ज संकट में फंसी कंपनी आईएलएंडएफएस के मामले में संकटग्रस्त संपत्तियों की समय पर पहचान करने में असफल रहने को लेकर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां हाल में आलोचना का शिकार हुई हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details