दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर ने अपना LOGO और टैगलाइन किया जारी - akasa air tagline

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (rakesh jhunjhunwala's airline company akasa air) का लोगो और टैगलाइन जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

akasa
अकासा

By

Published : Dec 22, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:05 PM IST

नई दिल्ली : नई भारतीय एयरलाइन अकासा एयर ने बुधवार को अपनी टैगलाइन 'इट्स योर स्काई' (It's Your Sky) और एयरक्राफ्ट लीवरी (aircraft livery) का अनावरण किया. अकासा एयरलाइन ने सिंबल या लोगो में लिखा है-'राइजिंग ए'. एयरलाइन ने ब्रांडिंग के लिए 'सनराइज ऑरेंज' और 'पैशनेट पर्पल' रंगों को चुना है, जो गर्मजोशी और ऊर्जा के बारे में बताते हैं.

प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन क्षेत्र के दिग्गज विनय दुबे और आदित्य घोष की, अकासा एयर को अक्टूबर में वाणिज्यिक उड़ानें संचालित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिला था.

पढ़ें :-सरकार से राकेश झुनझुनवाला को हरी झंडी, अगले साल से शुरू करेंगे अकासा एयरलाइंस

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, अकासा की टैगलाइन, 'इट्स योर स्काई' सभी को गले लगाने और सभी भारतीयों के लिए उनकी सामाजिक-आर्थिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना एक समावेशी वातावरण बनाने के ब्रांड के वादे पर प्रकाश डालती है. यह (टैगलाइन) स्वामित्व, वादे और संभावनाओं की एक शक्तिशाली प्रतिज्ञा है, जो प्रत्येक यात्री को उनकी यात्रा में साथ देती है.

इस एयरलाइन ने पिछले महीने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के ऑर्डर दिए थे. अकासा 2022 की पहली छमाही में अपने वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू कर सकती है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details