नई दिल्ली: राजीव कुमार, वित्त सचिव ने शनिवार को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया और वह वित्त मंत्रालय में अपने अंतिम दिन की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
राजीव कुमार ने ट्वीट में कहा कि एक सिविल सेवक के रूप में 38 वर्षों की यात्रा कर अब वह पुराने हो चुके हैं.
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "वित्त सचिव के रूप में यह उनका आखिरी ट्वीट होगा. 38 वर्ष की सिविल सेवा में आप सभी का आभार. उच्च आध्यात्मिक यात्रा के दौरान गुरुदेव के शब्दों ने सेवारत समाज की मेरी अगली पारी (जो मुझे बहुत समर्थन करती है) को जारी रखा. नई पीढ़ी को समर्पित. जय हिंद"
राजीव कुमार ने वित्त सचिव का प्रभार पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के बाद लिया था. राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं.