दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल - कोविड 19

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं. दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता."

पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल
पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल

By

Published : Aug 19, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब 'अर्थव्यवस्था के सर्वनाश' का सत्य देश से नहीं छिप सकता.

उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं. दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता."

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, "अब सच्चाई जग ज़ाहिर है. केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई. अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई. खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई. भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया."

ये भी पढ़ें:सीबीडीटी प्रमुख ने टैक्स अधिकारियों से कहा- ना छंटनी होगी ना ही बड़े पैमाने पर होंगे तबादले

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी' (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है. इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details