मेरे लायक कोई अवसर आता है तो भारत लौटने को तैयार: राजन - पूर्व गवर्नर रघुराम राजन
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि वह जहां हैं बहुत खुश हैं, लेकिन नए अवसरों के लिए तैयार हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे राजन को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिया.
![मेरे लायक कोई अवसर आता है तो भारत लौटने को तैयार: राजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2823009-thumbnail-3x2-pic.gif)
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि उनके लायक यदि कोई अवसर आता है तो वह भारत लौटने को तैयार हैं. राजन ने यह बात उन अटकलों के बीच कही है कि केंद्र में आम चुनाव के बाद अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार बनती है तो वह अगले वित्त मंत्री हो सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि वह जहां हैं बहुत खुश हैं, लेकिन नए अवसरों के लिए तैयार हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे राजन को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिया. उन्होंने अपनी नई किताब 'द थर्ड पिलर' का मंगलवार शाम विमोचन करने के मौके पर कहा, "मैं जहां हूं बहुत खुश हूं, लेकिन अगर मेरे लायक कोई अवसर आता है तो मैं हमेशा वहां रहना चाहूंगा." फिलहाल शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनस में अध्यापन का काम कर रहे राजन से यह पूछा गया था कि क्या वह सार्वजनिक सेवा या राजनीतिक भूमिका में भारत लौटना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-कृषि कर्ज माफी से ऋण संस्कृति समाप्त हो जायेगी: राजन
राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकले हैं कि अगर आम चुनावों में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और टीडीपी जैसे विपक्षी दलों का महागठबंधन जीतता है और सत्ता में आता है तो रघुराम राजन वित्त मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजन शीर्ष अर्थशास्त्रियों में से एक हैं और उनकी पार्टी ने न्यूनतम आय योजना तैयार करते समय उनकी सलाह ली है.
इस योजना के तहत कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के सर्वाधिक गरीब 5 करोड़ परिवार को सालाना 72,000 रुपये तक दिए जाएंगे. एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में राजन ने कहा कि अभी इस बारे में चर्चा करना जल्दबाजी है कि उनसे सत्ता में आने वाला कोई भी दल सरकार में महत्वपूर्ण पद लेने के लिए संपर्क करता है तो वे क्या करेंगे. उन्होंने कहा, "इस पर चर्चा करना जल्दबाजी है. मुझे वास्तव में लगता है कि यह भारत के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है और हमें नए सुधारों की जरूरत है. मुझे उन विचारों को आगे बढ़ाने में खुशी होगी."