हैदराबाद: केंद्र सरकार आज शाम को जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में ग्रोथ के आंकड़े जारी करेगी. तमाम एजेंसियों ने जून तिमाही के जीडीपी में -10 फीसदी से लेकर -25 फीसदी तक ही ग्रोथ रहने की चेतावनी दी है.
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उपभोक्ता मांग और निजी निवेश में कमी आई है जिसके कारण अप्रैल-जून तिमाही में भारत की विकास दर 40 साल से भी ज्यादा नीचे जा सकती है. कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण आर्थिक कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें-1979 के बाद पहली बार जीडीपी वृद्धि में संकुचन के लिए तैयार भारत
बैंकों और रेटिंग एजेंसियों का मानना है कि जीडीपी के आंकड़ें में कोविड-19 के आर्थिक दुष्प्रभाव झलकेंगे. वहीं, लॉकडाउन के प्रतिकूल प्रभावों के चलते पहली तिमाही के आर्थिक प्रदर्शन को लेकर काफी अनिश्चितताएं देखने को मिल सकती है.
किन सेक्टरों में ज्यादा गिरावट का अनुमान