नई दिल्ली: सरकार ने लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के दौरान ई-वाणिज्य कंपनियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उनके साथ कई बैठकें की हैं.
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के मुताबिक इस स्थिति में प्रतिदिन सुधार हो रहा है.
डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने शुक्रवार को कहा कि ई-वाणिज्य कंपनियों से जुड़े मुद्दों को लगातार देखा जा रहा है. गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें सार्वजनिक पाबंदी के कुछ नियमों से छूट भी दी गयी है.
मोहपात्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमने उनके साथ बैठक की है. अधिकतर मुद्दों का समाधान किया जा चुका है. ई-वाणिज्य कंपनियों की स्थिति अब सावर्जनिक पाबंदी के पहले से बेहतर है."