दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आर्थिक तबाही आ रही है और यह सुनामी की तरह है: राहुल - लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही

गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, "आर्थिक तबाही आ आ रही है. यह सुनामी की तरह है. भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए."

आर्थिक तबाही आ रही है और यह सुनामी की तरह है: राहुल
आर्थिक तबाही आ रही है और यह सुनामी की तरह है: राहुल

By

Published : Mar 17, 2020, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को अकल्पनीय पीड़ा का सामना पड़ेगा.

गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, "आर्थिक तबाही आ आ रही है. यह सुनामी की तरह है. भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए."

ये भी पढ़ें-मूडीज ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.3 प्रतिशत किया

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं. लेकिन सुना नहीं जा रहा है. सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है."

उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा.

पेट्रोल कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जनता को लूटने का आरोप, कांग्रेस, द्रमुक ने किया वाकआउट

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के बजाय उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस और द्रमुक सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार पर आम उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही दोनों दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर सदन से वाकआउट किया.

शून्यकाल में सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह मामला उठाया कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद अब यह करीब 35 डालर प्रति बैरल हो गया है लेकिन इसका लाभ आम उपभोक्ता को देने के बजाय मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर करीब तीन रूपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details