नई दिल्ली: आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. ऐसे में सबकी नजरें होने वाली वित्त मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी रहेंगी. वित्त मंत्री शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा देंगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया था. जिसके बाद बुधवार को वित्तमंत्री ने पहली किस्त का ब्योरा दिया था. इसमें छोटे उद्योगों को आसान लोन की सुविधा का ऐलान किया गया था.