दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सुनिए मोदी 2.0 का लक्ष्य 2022 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति ने कहा कि हर भारतवासी के लिए यह गौरव का विषय है कि जब वर्ष 2022 में हमारा देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा तब हम नए भारत के निर्माण के अनेक राष्ट्रीय लक्ष्य हासिल कर चुके होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सुनिए मोदी 2.0 का लक्ष्य 2022

By

Published : Jun 20, 2019, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में संबोधित किया. मोदी सरकार 2.0 का एजेंडा और लक्ष्य कैसा होगा, ये आज राष्ट्रपति ने देश के सामने रखा.

इस संबोधन में मोदी सरकार आने वाले पांच साल में किस ट्रैक पर चलेगी इसकी झलक देखने को मिली. राष्ट्रपति ने कहा कि हर भारतवासी के लिए यह गौरव का विषय है कि जब वर्ष 2022 में हमारा देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा तब हम नए भारत के निर्माण के अनेक राष्ट्रीय लक्ष्य हासिल कर चुके होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ये भी पढ़ें-भारत विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही अर्थ-व्यवस्थाओं में से एक: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के 75वें साल के नए भारत में:

  • किसान की आय दोगुनी होगी
  • हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी
  • हर गरीब के पास स्वच्छ ईंधन की सुविधा होगी
  • हर गरीब के पास बिजली का कनेक्शन होगा
  • हर गरीब खुले में शौच की मजबूरी से मुक्त हो चुका होगा
  • हर गरीब की पहुंच में मेडिकल सुविधाएं होंगी
  • देश का हर गांव, सड़क संपर्क से जुड़ा होगा
  • गंगा की धारा अविरल और निर्मल होगी
  • राज्यों के सहयोग से, हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनने के लक्ष्य के निकट होंगे.
  • हम, विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्थाओं में शामिल होने की तरफ अग्रसर होंगे.
  • भारतीय संसाधनों के बल पर कोई देशवासी अंतरिक्ष में तिरंगा लहराएगा.
  • हम, एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ विश्व के विकास को नेतृत्व देने के लिए कदम बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details