जीडीपी अनुमान पर बोले चिदंबरम, विंडो ड्रेसिंग के बाद ग्रोथ रेट पहुंची 4.8 प्रतिशत - Prepare for attack by govt ministers on IMF
आईएमएफ के जीडीपी अनुमान आने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कई ट्वीट कर कहा है कि इस अनुमान के बाद अब सरकार के मंत्री गीता गोपीनाथ और आईएमएफ पर हमला करेंगे.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के ताजा अनुमान आने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि अब आईएमएफ और गीता गोपीनाथ को सरकार के मंत्रियों के हमले झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.
चिदंबरम ने यह भी कहा कि कुछ विंडो ड्रेसिंग के बाद ग्रोथ रेट 4.8% है. मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर भारत की ग्रोथ रेट इससे भी नीचे रहे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नोटबंदी की सबसे पहले निंदा करने वालों में से एक थी.
ये भी पढ़ें-जोमैटो ने भारत में ऊबर ईट्स के कारोबार का किया अधिग्रहण
बता दें कि सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही आईएमएफ ने 2021 में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.