नई दिल्ली:भारत में खासकर उत्तरी भागों में सर्दी जल्द शुरू होने के बीच बिजली खपत की वृद्धि दर नवंबर महीने में धीमी होकर 4.7 प्रतिशत रही. इस दौरान कुल खपत 98.37 अरब यूनिट दर्ज की गयी. सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले साल नवंबर में बिजली खपत 93.99 अरब यूनिट थी.
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल सितंबर महीने में बिजली खपत सकारात्मक दायरे में आयी और अक्टूबर में इसमें दहाई अंक में वृद्धि हुई. इस साल सितंबर में बिजली खपत 4.4 प्रतिशत बढ़कर 112.24 अरब यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महीने में खपत 107.51 अरब यूनिट थी.
अक्टूबर में 12 फीसदी बढ़ी खपत
आंकड़ों के अनुसार देश में बिजली खपत इस साल अक्टूबर महीने में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 109.53 अरब यूनिट रही थी जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 97.84 अरब यूनिट थी.
विशेषज्ञों के अनुसार खासकर देश के उत्तरी भागों में ठंड जल्दी पड़ने से बिजली खपत पर असर पड़ा है. लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में ढील देने से आर्थिक गतिविधियां लगभग सामान्य स्तर पर आ गयी हैं. आने वाले महीनों में बिजली उपभोग में वृद्धि बनी रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में नवंबर महीना पिछले 71 साल में सबसे सर्द रहा है. देश के अन्य भागों में भी पारा लुढ़का है.