दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पॉलिसी बाजार ने सेबी के पास ₹6,017.5 करोड़ के आईपीओ की दी अर्जी - प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus- DRHP) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

पॉलिसी बाजार
पॉलिसी बाजार

By

Published : Aug 2, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) और ऋण तुलना पोर्टल पैसाबाजार (Paisa Bazaar) का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया है.

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Draft Red Herring Prospectus- DRHP) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

पढ़ें :BSNL ने साढ़े छह साल में गंवाए 10 करोड़ उपभोक्ता : आरटीआई

ओएफएस के तहत एसवीएफ पायथन-दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे. पीबी फिनटेक आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के निजी नियोजन के जरिए करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है.

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. पीबी फिनटेक बीमा और ऋण उत्पादों के लिए अग्रणी ऑनलाइन मंच है, जो प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के कारण बढ़त हासिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details