दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएनबी बोर्ड की बैठक आज; 18,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर विचार करने की संभावना - ओरिंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का निदेशक मंडल आज सप्ताह बैंक में 18,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर विचार करेगा. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी दी. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक पांच सितंबर को होगी.

पीएनबी बोर्ड की बैठक आज; 18,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर विचार करने की संभावना

By

Published : Sep 5, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि बोर्ड 5 सितंबर को अपनी बैठक में 18,000 करोड़ रुपये तक के पूंजी निवेश पर विचार करेगा.

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का निदेशक मंडल आज सप्ताह बैंक में 18,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश पर विचार करेगा. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी दी. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक पांच सितंबर को होगी.

पीएनबी का निदेशक मंडल ऐसे समय में पूंजी डालने पर विचार करने जा रहा है, जबकि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का एकीकरण किया जाएगा.

पीएनबी ने कहा, "बैंक का बोर्ड पांच सितंबर को प्रस्तावित बैठक में 18,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने पर विचार करेगा."

ये भी पढ़ें:दुनियाभर में गंभीर मंदी की आहटः ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर एक दशक के सबसे निचले स्तर पर

बैंक ने कहा कि उसे वित्त मंत्रालय से 31 अगस्त को सूचना मिली है कि सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श के बाद फैसला किया है कि पीएनबी, ओबीसी और यूबीआई एकीकरण पर विचार कर सकते हैं.

इसके तहत, ओबीसी और यूबीआई का पीएनबी में विलय किया जाएगा. पीएनबी ने कहा था कि इसी के अनुरूप बैंक के बोर्ड की बैठक जल्द बुलाई जाएगी.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय की योजना को बैंकिंग क्षेत्र में एक बड़े एकीकरण के रूप में देखा जा रहा है. इसका बैंकों के आकार और पैमाने के हिसाब से वैश्विक स्तर का करना है.

इसी योजना के तहत सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय किया जाएगा. इससे देश में सरकार की स्वामित्व वाले बैंकों की संख्या 19 से घटकर 12 रह जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details