दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएमओ ने वित्त मंत्रालय से सॉवरेन बांड पर दोबारा विचार करने को कहा - News

पीएमओ के अनुसार, पूर्व बैंकरों और अर्थशास्त्रियों द्वारा इस संबंध में उठाए गए मसलों की जांच करने के बाद ही बजट के प्रस्ताव को लागू करने पर अंतिम फैसला किया जाना चाहिए.

पीएमओ ने वित्तमंत्री से सॉवरेन बांड पर दोबारा विचार करने को कहा

By

Published : Jul 26, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से वित्त मंत्रालय को विदेशी सॉवरेन बांड पर दोबारा विचार करते हुए पूर्व बैंकरों और अर्थशास्त्रियों द्वारा इस संबंध में उठाए गए मसलों की जांच करने को कहा है.

पीएमओ के अनुसार, पूर्व बैंकरों और अर्थशास्त्रियों द्वारा इस संबंध में उठाए गए मसलों की जांच करने के बाद ही बजट के प्रस्ताव को लागू करने पर अंतिम फैसला किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-ईईएसएल नोएडा में लगाएगी 100 चार्जिंग स्टेशन

पीएमओ ने वित्त मंत्रालय को किसी योजना पर आगे बढ़ने से पहले हितधारकों से परामर्श करने को कहा है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार सॉवरेन बांड के जरिए प्रस्तावित 7.1 लाख करोड़ रुपये उधारी का करीब 10-15 फीसदी इस वित्त वर्ष में जुटा सकती है.

प्रस्तावित बांड के निर्माता पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग थे. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणिन ने कहा था कि यह अच्छा मौका है कि भारत को विदेशी सॉवरेन बांड से काफी सस्ती दर पर कर्ज जुटाना चाहिए. गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में हो गया है.

Last Updated : Jul 26, 2019, 1:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details