दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था का जायजा लिया, प्रोत्साहन पैकेज के अमल की समीक्षा की - reviews progress of Rs 20 lakh cr stimulus package

प्रधानमंत्री कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने और उसे गति देने तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों) क्षेत्र एवं समाज के गरीब तबकों की मदद के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत घोषित उपायों की प्रगति की भी समीक्षा की.

प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था का जायजा लिया, प्रोत्साहन पैकेज के अमल की समीक्षा की
प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था का जायजा लिया, प्रोत्साहन पैकेज के अमल की समीक्षा की

By

Published : Jul 14, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्तीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. कोविड-19 महामारी से इस क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

उन्होंने कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने और उसे गति देने तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों) क्षेत्र एवं समाज के गरीब तबकों की मदद के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत घोषित उपायों की प्रगति की भी समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: रिशद प्रेमजी ने कहा विप्रो की छंटनी करने की कोई योजना नहीं

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर समीक्षा बैठक करते रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने वित्तीय क्षेत्र पर बैठक की जो वृद्धि और मांग को गति देने के लिये महत्वपूर्ण क्षेत्र है.

सूत्रों ने कहा कि वित्त सचिव समेत सभी सचिव बैठक में शामिल थे. सप्ताह के दौरान इस प्रकार की और बैठकें हो सकती हैं. कुल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के बड़े हिस्से का क्रियान्वयन बैंक और वित्तीय संस्थान कर रहे हैं. सरकार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details