दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रणाली में पर्याप्त नकदी उपलब्ध: एसबीआई चेयरमैन

कुमार ने कहा कि आरबीआई जल्दी से परिस्थिति के अनुकूल कदम उठा रहा है और उसने सुनिश्चित किया है कि सिस्टम में पर्याप्त तरलता है. उनके अनुसार, ब्याज दरों में भी काफी हद तक कमी आयी है.

प्रणाली में पर्याप्त नकदी उपलब्ध: एसबीआई चेयरमैन
प्रणाली में पर्याप्त नकदी उपलब्ध: एसबीआई चेयरमैन

By

Published : Jun 18, 2020, 10:45 PM IST

कोलकाता: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रणाली में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और ब्याज दरों में भी काफी हद तक कमी आयी है.

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कुमार ने कहा कि आरबीआई और सरकार दोनों ने महामारी के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को वापस राह पर लाने के कई उपाय किये हैं.

उन्होंने कहा, "सरकार और आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिये कदम उठाये हैं."

कुमार ने कहा कि आरबीआई जल्दी से परिस्थिति के अनुकूल कदम उठा रहा है और उसने सुनिश्चित किया है कि सिस्टम में पर्याप्त तरलता है. उनके अनुसार, ब्याज दरों में भी काफी हद तक कमी आयी है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण, एमएसएमई की मदद करने पर बहुत जोर दिया है और एक अनुकूल निवेश माहौल बनाने के लिये कृषि, रक्षा और खनन क्षेत्रों में सुधारों की घोषणा की है.

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि स्थिति सामान्य हो रही है और कई व्यवसाय 70 से 80 प्रतिशत की क्षमता के साथ सामान्य परिचालन पर लौट रहे हैं. उनमें से कुछ ने निर्यात भी शुरू कर दिया है."

ये भी पढ़ें:कोरोना : सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से हटाया निर्यात प्रतिबंध

उनके अनुसार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पुनरुद्धार प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. कुमार ने कहा कि विमानन, पर्यटन, आतिथ्य, सेवा और निर्माण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हैं, जबकि कृषि सबसे कम है.

एसबीआई के बारे में, उन्होंने कहा कि बैंक ने आपात कालीन गारंटी क्रेडिट लाइन के तहत दो लाख एमएसएमई के ऋण आवेदनों को मंजूरी दी है. एमएसएमई इस संकट को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यशील पूंजी का पुनर्मूल्यांकन हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details