दिल्ली

delhi

पीयूष गोयल करेंगे दावोस जाने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व

By

Published : Jan 18, 2020, 7:09 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोयल दावोस में विश्व व्यापार संगठन के मंत्रियों की एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा गोयल वहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, कोरिया और सिंगापुर के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

business news, piyush goyal, davos, World Economic Forum, Organisation for Economic Co-operation and Development, कारोबार न्यूज, पीयूष गोयल, विश्व आर्थिक मंच, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन
पीयूष गोयल करेंगे दावोस जाने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दावोस में होने जो रहे 50वें विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. सम्मेलन 20 से 24 जनवरी के बीच होना है.

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोयल दावोस में विश्व व्यापार संगठन के मंत्रियों की एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा गोयल वहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, कोरिया और सिंगापुर के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

गोयल की इस दौरान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव और विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के साथ भी बैठक होगी. गोयल की इस यात्रा के दौरान कंपनियों मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होगी.

साथ ही 'भारतीय रेलवे में निवेश को बढ़ाना' विषय पर गोलमेज वार्ता, ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टमेंट को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करने और विश्व आर्थिक मंच के सत्रों में भी प्रतिभाग करेंगे.

ये भी पढ़ें:आर्थिक ताने बानों पर धांधलेबाजी का प्रभाव

गोयल के साथ विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में केंद्रीय पोत-परिवहन और रसायन एवं उवर्रक राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के वित्त मंत्री और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details