दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएफआरडीए ने नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिये ओटीपी आधारित सेवा शुरू की - एनपीएस

अब नियामक ने एनपीएस खाता खोलने तथा उसे और आसान बनाने के लिये कदम उठाया है. इसके तहत अंशधारक अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिये अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं.

पीएफआरडीए ने नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिये ओटीपी आधारित सेवा शुरू की
पीएफआरडीए ने नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिये ओटीपी आधारित सेवा शुरू की

By

Published : Jun 29, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने सोमवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़ने के लिये 'वन-टाइम पासवर्ड' सुविधा पेश की है.

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) पहले से ई-हस्ताक्षर के जरिये बिना किसी कागजी दस्तावेज के ऑनलाइन एनपीए खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

अब नियामक ने एनपीएस खाता खोलने तथा उसे और आसान बनाने के लिये कदम उठाया है. इसके तहत अंशधारक अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिये अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं.

इसमें पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रजेंस) के लिये पंजीकृत बैंक के ग्राहक अगर संबंधित बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिये एनपीएस खाता खोलना चाहते हैं, वे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर खाता खोल सकते हैं.

'नॉन-इंटरनेट बैंकिंग' डिजिटल माध्यम यानी पीओपी के जरिये बिना किसी कागजी दस्तावेज के लिये एनपीएस खाता खोलने को लेकर संबंधित ग्राहक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और ई-मेल का उपयोग किया जा सकता है.

केवाईसी (अपने ग्राहक को जानों) के पूरा होने के बाद पीओपी को एनपीएस अंशधारकों के बारे में सूचना/जानकारी ग्राहक के फोटो और हस्ताक्षर की छवि के साथ सेंट्रल रिकार्ड कीपिंग एजेंसियों (सीआरए) को देनी होगी. उन्हें यह लिखित में देना होगा केवाईसी दिशानिर्देशों/ नियमों का पालन किया गया है.

ये भी पढ़ें:एसबीआई अर्थशास्त्रियों की प्रभावित क्षेत्रों के लिये दूसरे दौर के वित्तीय पैकेज की वकालत

पेंशन कोष नियामक ने कहा कि पीओपी और सीएआरए को ओटीपी आधारित जरूरी सत्यापन सेवाएं देने को कहा है. नियामक के अनुसार इससे अंशधारकों के लिये खाता खोलना आसान होगा और साथ ही योगदान राशि का जल्दी से भुगतान होने से रिटर्न भी अनुकूलतम होने की संभावना है.

पीएफआरडीए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत 3.60 करोड़ अंशधारकों के खातों का नियमन कर रहा है. इसके तहत कुल प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति 4.55 लाख करोड़ रुपये है. कुल अंशधारकों में 2.25 करोड़ अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details