नई दिल्ली: देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 38.34 प्रतिशत गिरकर 1,26,417 वाहन रही. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने इस संबंध में मंगलवार को आंकड़े जारी किए. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के चलते अप्रैल और मई में देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था, जिससे वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई.
आठ जून से लॉकडाउन नियमों में राहत के बाद वाहनों की बिक्री में सुधार हुआ है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह अभी भी कम है. वहीं कोविड-19 का प्रकोप अब भी बरकरार है जिससे ग्राहकों की धारणा प्रभावित हुई है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देश के 1,440 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,230 के आंकड़े जुटाती है. पिछले साल जून में कुल 2,05,011 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी.
समीक्षावधि में दोपहिया वाहन की बिक्री 40.92 प्रतिशत गिरकर 7,90,118 वाहन रही. जून 2019 में 13,37,462 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई.