दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अंतरिम बजट को संसद की मंजूरी, पांच लाख तक की आय कर मुक्त, छोटे किसानों को नकद सहायता

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार के छठे और अंतिम बजट को संसद ने बुधवार को मंजूरी दी. अंतरिम बजट में पांच लाख रुपये तक आय को पूरी तरह कर से छूट देने और छोटे किसानों को हर साल छह हजार रुपये की नकद सहायता देने का प्रावधान किया गया है.

पीयूष गोयल

By

Published : Feb 13, 2019, 8:18 PM IST

इसके साथ ही असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिये 3000 मासिक की एक पेंशन योजना की भी इसमें घोषणा की गई है. राज्य सभा ने बुधवार को सत्र के आखिरी दिन अंतरिम बजट को बिना चर्चा के ही मंजूरी देते हुए लोकसभा को लौटा दिया. इसके साथ ही संसद में अंतरिम बजट को पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई. इससे पहले लोकसभा ने वित्त विधेयक-2019 को मंजूरी देते हुए 2019- 20 के अंतरिम बजट को पारित करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की थी.

ये भी पढ़ें-प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ा सकती है सरकार

राज्यसभा में 13 दिन के बजट सत्र में काई कामकाज नहीं हुआ. इस दौरान विपक्षी दलों ने रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर हंगामा करते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया. राफेल लड़ाकू विमान सौदे से लेकर नागरिकता विधेयक तक विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करता रहा.

राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन बुधवार को राजनीतिक दलों के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति बन गई कि राष्ट्रपति के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने पर धन्यवाद प्रस्ताव और अंतरिम बजट को बिना चर्चा के ही मंजूरी दे दी जाये.

संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को बिना चर्चा के ही मंजूरी देने की सदन से अपील की और इसे भी सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों को संबोधित करने पर उनका आभार व्यक्त करने वाले प्रस्ताव को विपक्ष के कई नेताओं द्वारा लाये गये संशोधनों को वापस लेने के बाद धन्यवाद प्रस्ताव को सदन की मंजूरी दे दी गई.

इससे पहले लोकसभा में वित्त विधेयक पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर कड़ हमला करते हुए कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मखौल उड़ा रहा है जो कि छोटे किसानों को सालाना 6,000 रुपये सहायता देने के लिये लाई गई है.

उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि सरकार पूर्ण बजट लेकर आई है. गोयल ने कहा कि अंतरिम बजट में कोई भी नया कर प्रस्ताव, छूट अथवा योजना का प्रस्ताव नहीं किया गया है. जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने 2014 में पेश अंतरिम बजट में एसयूवी वाहनों पर कर की दर को कम किया था. एसयूवी का उपयोग अमीरों द्वारा किया जाता है. अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया गया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details