नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सार्वजनिक बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इसमें ऋण वितरण में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेस कर बैठक में लिए गए फैसलों की चर्चा की. जिसमें सीतारमण ने कहा कि छोटे कारोबारियों को जरूरत के समय नकदी उपलब्ध कराने के लिये बैंकों से कहा गया है कि वे एमएसएमई क्षेत्र को बिल डिस्काउंटिंग सुविधा के तहत नकदी उपलब्ध करायें.
बड़ी कंपनियों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में दर्ज कराई गई रिटर्न के अनुसार एमएसएमई क्षेत्र का बड़ी कंपनियों पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि एमएसएमई क्षेत्र को उनका बकाया दिवाली से पहले मिल सके. दिवाली 27 अक्टूबर को है.
बैंकों के विलय पर सीतारमण ने कहा कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. बैंक बोर्ड प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहें हैं.