दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल : I-T विभाग

आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में चार करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं और 21 दिसंबर को करीब 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं.

TAX RETURN
आयकर रिटर्न

By

Published : Dec 22, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में चार करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं और 21 दिसंबर को करीब 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं.

व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. इसी के साथ, ई-फाइलिंग में वृद्धि हुई है और पिछले सात दिनों में 46.77 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं.

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, 4 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल! पिछले 7 दिनों में 46.77 लाख ITR दाखिल किए गए और 21 दिसंबर, 2021 को 8.7 लाख से अधिक ITR दाखिल किए गए.

पढ़ें :-Income Tax: आयकर रिटर्न भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

विभाग उन करदाताओं, जिन्होंने अभी तक दाखिल नहीं किया है, को वित्तीय वर्ष 2020-21 (31 मार्च,2021 को समाप्त) के लिए अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए एसएमएस और ईमेल भेज रहा है.

बता दें कि ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details