दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुद्रा योजना में छह लाख करोड़ रुपये एनपीए बना: सरकार - मुद्रा योजना

मुद्रा योजना की शुरुआत से इसके तहत वितरित 6.04 लाख करोड़ रुपये की कुल राशि में से करीब 17,251 करोड़ रुपये गैर निष्पादित संपत्ति हो गयी थी. यह राशि कुल वितरित रकम का 2.86 प्रतिशत है.

business news, mudra yojna, npa in mudra yojna, anurag singh thakur, कारोबार न्यूज, मुद्रा योजना, मुद्रा योजना में एनपीए
मुद्रा योजना में छह लाख करोड़ रुपये एनपीए बना: सरकार

By

Published : Dec 3, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवंटित 6.04 लाख करोड़ रुपये में करीब तीन प्रतिशत राशि गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) हो गयी है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार उन्होंने मुद्रा योजना की शुरुआत से इसके तहत वितरित 6.04 लाख करोड़ रुपये की कुल राशि में से करीब 17,251 करोड़ रुपये गैर निष्पादित संपत्ति हो गयी थी. यह राशि कुल वितरित रकम का 2.86 प्रतिशत है.

केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी. इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज दिया जाता है. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें:सरकार आर्थिक मामले में आगे और भी सुधार को तैयार है: सीतारमण

Last Updated : Dec 3, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details